दोस्तों इंसान इमोशनल कब होता है जब वह प्यार में धोखा खाता है या किसी अपने को जिसे वह दिल से चाहता हो वह उससे दूर चला जाए तब इंसान इमोशनल हो जाता है इमोशनल होने के कई और भी कारण हो सकते हैं ।
जब भी इंसान इमोशनल होता है वह अकेला रहना पसंद करता है लोगों से ज्यादा बात करना पसंद नहीं करता है इमोशनल होने के बाद इंसान अपने आप को अकेला महसूस करने लगता है वह अपने अंदर ही अंदर अपने दर्द को औरो से छुपाता फिरता रहता है ऐसे में इंसान इमोशनल शायरी Emotional Shayari in Hindi का सहारा ले सकता है जिससे वह अपने अंदर की भावनाओं को इमोशनल शायरी के जरिए दूसरों को बता सकता है, दूसरों के साथ व्यक्त कर सकता है ।
New Emotional Shayari
कुछ बातें लफ्जों से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर देती हैं मेरे दोस्त !
नफरत मत करना हमसे हमें,
बुरा लगेगा बस प्यार से कह,
देना तेरी जरुरत नहीं है !
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गये !
परेशान ना कर ऐ जिन्दगी जीने दे हमें भी,
तेरी कसम हर जगह से टूटे हुए हैं हम !
वो अब नही आयेंगे आँसू पोछने,
नादान आँखों को कैसे समझाऊ !
कितना मुश्किल है ना अपने ही हाथो से,
उस परिंदे को आजाद करना,
जिनमें हमारी जान बसती हो !
प्यार तो उन्हें मिलता है जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को सिर्फ ठोकर मिलता है !
Emotional Shayari
आज फिर याद आये,
तुम उन बीते लम्हों में,
आखिर वो लम्हे ही तो हैं,
जिन्हें हम अपना बना पाए !
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया,
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझपर लगा दिया !
वह समय की तरह थी,
एक बार जाने के बाद फिर,
वापस नही लौटी !
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता होता है,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं !
हर पल तुम्हारी याद आती है,
किसी पल तुम भी आओ न !
थोड़ा वक्त मिले तो, बात कर लिया करो,
धडकनों का क्या पता कब रुक जाये !
जिन्दगी तेरे इंतजार यूँ ही गुजर जाएगी,
पर तेरी कमी हमेशा रह जाएगी !
आदत बदल सी गयी हैं वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी को अपना दर्द बाटने की !
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !
जब कभी फुर्सत मिले तो मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !
वो मेरी पतंग थी और मैं उसका डोर,
जब पतंग ही किसी और के छत पर गिर गई,
तो डोर तो अब खुद में उलझ ही जाएगी !
तूने जो आग इस तरफ लगाई है,
मगर ध्यान रखना,
अगर रुख हवाओं ने बदला,
तो बचोगे तुम भी नहीं खाक हो जाओगे !
इमोशनल शायरी
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को !
वह अपनी जिंदगी में,
कुछ इस तरह से खोए रहते हैं,
अब उन्हें हमें याद करने का,
वक्त तक नहीं मिलता !
हम हर बात को,
दिल से नहीं लगाते हैं,
पर जो बात दिल को लग जाए
उसे कभी भूलते भी नहीं !
हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे !
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
हमे सिर्फ हैं उनसे ना मिलने का गम,
जीते हैं इसलिए कि हमारे कहलायेंगे वो,
मरते नही इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो !
टूटने पर वही लोग मिलते है जो खो गए हो,
वह लोग नही मिलते जो बदल गए हो !
जब नाराजगी किसी रवास से होती,
है तो इन्सान चिल्लाता नहीं,
बस आरवों में आसूं लेकर रवामोश हो जाता है !
वो आजकल इतनी फुर्सत में रहते हैं,
कि हमें याद करने की,
उन्हें फुर्सत तक नहीं है !
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं !
रुई का गद्दा बेच कर मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने और खुशी खरीद ली !
सीख लिया है अब मैंने जिंदगी जीना,
अब चाहे तू वापस आए या ना आए
कोई फर्क नहीं पड़ता !
दर्द इसका नहीं कि,
आप मिल नहीं पाएंगे,
फिक्र तो सिर्फ इस बात की है,
कि हम भूल नहीं पाएंगे !
सच्ची दोस्ती बेजुबां होती है,
दिल से महसूस और आंखों से बयां होती है,
जिंदगी में दर्द मिले तो क्या हुआ,
दर्द में ही असली दोस्त की पहचान होती है !
Emotional Shayari Hindi Main
ऐसे हो जाऊंगा बर्बाद मैं,
जैसे कोई कमाल होता है,
तुम मुझे एक दिन ऐसे खो दोगे,
जैसे कोई रूमाल होता है !
काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे,
बे मौत मर जाऊ उसे भनक तक ना लगे !
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !
अब तो नाम तक भूल गए लोग मेरा,
जो भी मिलता है तेरा कह के बुलाता है !
ये मजबूरियां हैं जो रुकने नही देती,
मेरी खुद्दारियाँ मुझे झुकने नही देती,
वक्त की राख में दबा सुलग रहा हूँ
गमों की आंधियां मुझे बुझने नही देती !
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता !
माना कि तेरा मेरा मिलना,
एक सपना ही है,
मगर फिर भी दिल में,
यह उम्मीद से बंधी रहती है,
कि शायद यह सपना सच हो जाए !
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह !
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने हम कितने दिन के मेहमान हैं !
आदमी अच्छा था,
ये लफ्ज़ सुनने के लिए आपको मरना पड़ेगा !
ज़िंदगी की राहों में कभी कभी गुमान होता है,
पर आसमान से उतर कर ही तो सितारे चमकते हैं !
बिन तेरे मुझे जीना नही आता,
तेरी झूठी बातों का दीया,
गम मुझे पीना नही आता !
यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस वही,
याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं !
जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ
और आपको रोना न आए तो,
समझ जाना आपके जखम भर गए हैं !
रुलाने वाला भी अब रुलाया नहीं करता,
दर्द की तकलीफ को जब,
अपने दिल में बसाया नहीं करता !
आज भी उन यादों की खुशबू सी आती है,
जब वो हमारे साथ थे,
और दुनिया ख़ुशियों से सजीव होती थी !
मोहतरमा वो लड़का अब उन दोस्तों को,
क्या बताएगा,
जिनके पास तुम्हें अपना बता रखा है !
जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हूँ
अब तू मेरी फिक्र मत कर !
दिल में बसे दर्द को आंखों में आने से छुपा रहा हूं
किसी को शक ना हो,
इसीलिए मुस्कुरा रहा हूं !
जैसे की हमने आपको उपर दी गयी शायरी के माद्यम से बताया की इमोशनल शायरी इंसान के उस समय काम आती है जब वह अपने दिल की बात को अंदर ही अंदर रखता है तब वह Emotional Shayari का सहारा ले सकता है । यदि आपको हमारा यह Emotional Shayari in Hindi पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)