दोस्तों जब भी आप चाँद को जमीन से देखते हैं तो चाँद बहुत ही खूबसूरत नजर आता है । इसी लिए जब रात को चाँद आता है तो बहुत से कवि चाँद की खूबसूरती पर शायरी लिखते हैं । यदि आपके पास भी चाँद जैसे खुबसूरत महबूब है या ये कहे की चाँद जैसे खूबसूरत Girlfriend है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्यूँकी इस पोस्ट में हमने आपके लिए (Moon) यानी Chand Shayari in Hindi लाई है इनको आप अपने यार, महबूब को शेयर कर सकते हैं ।
“चाँद भी फीका-फीका सा लगता है, अपने यार के आगे, और दिल कहता हैं की माना की चाँद खुबसूरत है, पर मेरे यार जैसा नहीं”
Shayari on Chand
चाँद का हुस्न भी जमीन से है,
क्यूंकि चाँद पर चाँदनी नहीं होती !
आज टूटेगा गुरुर चांद का तुम देखना यारो,
आज मैंने उन्हें छत पे बुला रखा है !
चाँद की खूबसूरती पर एक पहरा दिख रहा है,
आज मुझे चाँद में महबूब का चेहरा दिख रहा है !
ए चाँद आंखों के सामने ना आया कर,
हर रात मुझे उसकी याद ना दिलाया कर !
तेरे चेहरे से ऐसे नूर झलकता है,
जैसे दूर आसमान में चाँद चमकता है !
रात भर करता रहा,
तेरी तारीफ चांद से,
चाँद इतना जला की,
सुबह तक सूरज हो गया !
सुनो मेरी जान चांद को,
जगह दिखानी होगी,
बस तुम्हे माथे पर एक
दिन बिंदिया लगानी होगी !
तू बिलकुल चाँद की तरह है,
नूर भी, गुरूर भी और दूर भी !
चाँद को देखूँ तो तेरा चेहरा नजर आता है,
मैं इश्क में हूँ इतना तो मुझे समझ में आता है !
Chand Shayari in Hindi
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते नजदीक से देखने का,
हक बस हमारा होता !
ख्वाब देखने की मुझे ख्वाहिश नहीं,
मैं तो रात गुजारता हूँ चाँद देखते-देखते !
अहसान अगर करो तो किसी को खबर न हो,
सूरज का जैसे जिक्र नहीं चाँदनी क साथ !
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद,
कोई तो साजिश छुपा रहा है चाँद !
चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान,
तारो की तरह सजे तेरे अरमान,
तू उदास ना हो कभी,
तेरी जिंदगी में खुशियाँ हो बेशुमार !
क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है !
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैंने,
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !
चाँद तारो में नजर आये चेहरा आपका,
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका !
चाँद पर शायरी
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की !
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है उस पर शबाब,
का रंग गहरा है खुदा को यकीन न था वफा पर,
तभी चाँद पर तारों का पहरा है !
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा,
तो इंतिजार में बैठा हुआ हूँ शाम से मैं !
देखने के बाद आपको हमें होश कहां रहेगा,
हम रहेंगे वहाँ जहाँ चांद हमारा रहे !
हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी,
तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी !
चाँद तारो की कसम खाता हूँ
मैं बहारों की कसम खाता हूँ
कोई आप जैसा नजर नहीं आया,
मैं नजारों की कसम खाता हूँ !
कुछ तुम कोरे कोरे से कुछ हम सादे सादे से,
एक आसमां पर जैसे दो चाँद आधे आधे से !
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे !
चाँद अपने आप को कहते हो तुम,
आओ देखें हो गई है रात भी !
काश कोई ऐसी भी रात आए
एक चाँद आसमा में हो,
और दूसरा हमारे करीब आ जाए !
वो थका हुआ मेरी बाहों में जरा सो गया था,
तो क्या हुआ,
अभी मैंने देखा है चाँद भी किसी ,
शाख-ए-गुल पे झुका हुआ !
यह कैसे धोखे हमने खाए हुए हैं
रात गुजर गयी और हम चाँद सजाए हुए हैं !
तेरा चेहरा जैसे चमकता कोई चाँद हो,
तेरे हुस्न पर काला तिल जैसे चाँद में कोई दाग हो !
तेरी बातों में हमेशा चाहत झलकती है
सनम चांद ही नजर आए हरदम,
चेहरे में तुम्हारे जानम !
न चाँद की चाह न फलक का इंतजार है,
कैसे कहूँ मुझे बस तुझसे ही प्यार है !
चाँद से प्यारी चादनी,
चादनी से प्यारी रात,
रात से प्यारी जिन्दगी,
जिन्दगी से प्यारे हो आप !
जिक्र तेरी खूबसूरती का जो किया,
तो वो चांद भी शरमाया,
हम किस्से पर किस्सा सुनाते गए
वो बादलों में गुम होता गया !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Chand Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दें ऐसे ही Shayari, Quotes, Status के लिए इस website पर बने रहें । (धन्यवाद)