दोस्तों बारिश का मौसम किसको नही पसंद बारिश के मौसम में हमें अपनो की याद दिला देता है कोई वो पल जो हमने साथ बिताये अपनी महबूब की याद में हमारा मन खो सा जाता है ऐसा लगता है की काश वो दिन फिर आ जाये और वो भीगी यादे फिर से तजा हो जाये ऐसे में हमारा मन बहुत कुछ सोचता है । आज की पोस्ट हम शायरों द्वारा लिखे गये कुछ Barish Shayari in Hindi (बारिश पर शायरी) पेश कर रहे हैं जो आपके मन को मोह लेंगें ।
Barish Par Shayari
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा,
की मे कितना प्यार करता हूँ तुम्हे,
तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदो को तुम !
अजब लुत्फ का मंजर देखता रहता हूँ बारिश में,
बदन जलता है और मैं भीगता रहता हूँ बारिश में !
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना !
कभी जी भर के बरसना,
कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना,
ए बारिश तेरी आदतें मेरे यार जैसी हैं !
सुना है बारिश मे दुआ कुबूल होती है,
अगर इजाजत हो तो मांग लू तुम्हे !
सुनो सावन चल रहा है इजाजत हो तो,
भोले से मांग लू तुमको अगले जन्म के लिए !
हम भीगते है जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी !
यादों में तेरी इतने आंसुओं के सैलाब बहाये है कि,
सावन की बरसात भी शरमा जाए !
Barish Shayari in Hindi
कोई तो बारिश ऐसी हो जो तेरे साथ बरसे,
तन्हा तो मेरी ऑंखें हर रोज बरसाती हैं !
मोहब्बत तो वो बारिश है जिसे छूने,
की चाहत मै हथेलियां तो गीली हो,
जाती है पर हाथ खाली ही रह जाते है !
पहले बारिश में हम तुम मिलते थे,
अब तुम्हारी याद आती है तो,
आँसूओ कि बारिश होती है !
कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही !
ए बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस,
पहले न बरस की वो आ ना सके,
फिर इतना बरस की वो जा ना सके !
बारिश से ज्यादा तासीर है तेरी यादों में,
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं !
लगता है खो गया हूं जैसे इस मौसम में,
अब बिन बारिश ही मुझे भीगाए जा रही है !
इश्क करने वाले आँखों की बात समझ लेते हैं,
सपनो में यार आए तो उसे मुलाकात समझ लेते हैं,
रूठता तो आसमान भी है अपनी जमीन के लिए
यहाँ लोग उसे बरसात समझ लेते है !
ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे,
आंसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए !
बारिश पर शायरी
शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है,
मेरे अन्दर बारिश होती रहती है !
ए बादल इतना बरस की नफरतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये !
ये बारिश की बूंदे नहीं,
ये तो मेरे आंसू हैं,
जो बह रहे है तुम्हारी याद में !
सावन के महीने में भीगे थे,
हम साथ में,
अब बिन मौसम भीग रहे है,
तेरी याद में !
जरा ठहरो बारिश थम जाए तो फिर चले जाना,
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता !
कितना कुछ धुल गया,
आज इस बारिश में,
हाँ तुम्हारी यादों के पन्ने भी,
धुल गए इस बारिश में !
बारिश में चलने से,
एक बात याद आती है,
फिसलने के डर से,
वो मेरा हाथ थाम लेता था !
वो मेरे रु-बा-रु आया भी तो बरसात के मौसम में,
मेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा !
तेरे इश्क की बारिश मे कुछ इस,
कदर भींग जाऊँ,
हो के मस्त मौला मैं इस दुनिया,
को भूल जाऊँ !
रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,
बरसात में कागज की तरह भीग गया हूँ मैं !
मौसम है बारिश का,
और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से सिर्फ,
तुम्हारी आवाज आती है !
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,
इस तरह बारिश का मौसम कभी आया न था !
हुई बारिश जरा सी सबको अपना काम याद आया,
किसी को प्यार अपना किसी को याद जाम आया !
बारिशें कुछ इस तरह से होती रहीं मुझ पे,
ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें रोतीं रहीं !
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में,
फिर भी फिजा को रंगीन बना देता है !
बारिश का सुहाना मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताजा हैं,
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है !
अर्ज किया है,
मौसम का खुमार ही है कुछ ऐसा,
जो ना भी पसंद करे बरसात,
उन्हें भी करा दे इसके नूर से मुलाकात !
कभी बेपनाह बरसी कभी,
गुम सी है ये बारिश भी,
कुछ-कुछ तुम सी है !
रहने दो अब तुम भी मुझे,
अब पढ़ न सकोगे,
बरसात में कागज की तरह,
भीग गया हूं मै !
बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं,
बारिश में जिस्म भीगता हे और मोहब्बत में आँखे !
कभी बेपनाह सी पड़ी कभी गुम सी है,
यह बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है !
भीगे मौसम की भीगी सी शुरुआत भीगी सी याद,
भूली हुई बात वो भीगी सी आँखे,
वो भीगा हुआ साथ मुबारक हो आपको,
आज की खूबसूरत बरसात !
आज तो बोहोत खुश हो गए आप,
क्योकि बारिश जो हो रही है,
और बारिश मैं तो सभी मेंडक खुश होते हैं !
हैप्पी मानसून !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Barish Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)