Home » Quotes » Achhe Vichar in Hindi | अच्छे विचार स्टेटस

Achhe Vichar in Hindi | अच्छे विचार स्टेटस

दोस्तों हर व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके विचारों पर निर्भर करता है यह मनुष्य किस लायक है ।अच्छे विचारों के साथ जो भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता है वह अपनी जिंदगी में सफलता जरुर हासिल करता है । इन Achhe Vichar in Hindi को पढ़ कर आपको भी जरुर कुछ न कुछ अच्छी प्रेरणा मिलेगी साथ ही अपने जीवन को कैसे सही ढंग से जीया जाये ये प्रेरणा भी हमें इन विचारों से जरूर मिलेगी इन जीवन के अच्छे विचारों को अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।

Achhe Vichar in Hindi with Image

कदम छोटे हो या बड़े रुकने नहीं चाहिए
क्योंकि मंजिल पाने के लिए चलते रहना बहुत जरुरी है !

Achhe Vichar Hindi

 

अगर आप मेहनत को अपनी आदत बना लेते है,
तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता !

 

एक अच्छा दोस्त आपके बुरे वक्त के,
साथ-साथ आपको भी अच्छा बना देता है !

Best Achhe Vichar in Hindi
Best Achhe Vichar in Hindi

 

सपने वो नहीं जिन्हे हम रात में सोने के बाद देखते है,
सपने तो वो हैं जिन्हे हम दिन में अपनी खुली आँखों से देखते हैं ।

 

जीवन का प्रत्येक दिन अच्छा नहीं हो सकता,
पर हर एक दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरुर होता है !

Achhe Vichar in Hindi Image

 

बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे,
व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे !

 

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं !

Achhe Vichar in Hindi
Achhe Vichar in Hindi

 

जो लोग आपके सामने बहुत मीठे बनते हैं,
वो लोग आपके पीछे बहुत कडवें होते हैं ।

Life Achhe Vichar in Hindi

अगर आप अपनी जिंदगी में सुकून चाहते है,
तो अपने काम पर फोकस करे लोगो के बातो पर नहीं !

Achhe Vichar

 

जिस आदमी में आत्मविश्वास होता है वही,
दूसरों के विश्वास पर जीत हासिल कर सकता है !

 

वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा देता है !

Achhe Vichar in Hindi

 

शांत रहना सीखे लोहा ठंडा होने पर मजबूत होता है,
गर्म रहने पर उसे किसी में ढाला जा सकता है !

 

आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं !

Life Achhe Vichar in Hindi

 

मन में जो है साफ-साफ कह देना चाहिए
क्योकि सच बोलने से फैसले होते है,
और झूठ बोलने से फासले !!

 

जो लोग चादर से ज्यादा पांव फैलाते हैं,
उनकी एक दिन हाथ फैलाने की नौबत आ जाती हैं !

Achhe Vichar

 

मैं सर्व अज्ञानी हूँ यही अहंकार मनुष्य को,
असफलता के कुएं में धकेल देता है ।

Achhe Vichar in Hindi

उस पुत्र का जीवन व्यर्थ है,
जो अपने माता-पिता का उद्धार न कर सके !

Achhe Vichar in Hindi

 

दुनिया को अक्सर वह लोग बदल देते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती !

 

जो इंसान अपनी मानसिकता या,
अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वो इंसान अपने जीवन में कुछ नहीं बदल सकता !

Achhe Vichar Hindi Main

 

अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का भी,
दिल जीता जा सकता है !

 

चाहें जिन्दगी कितनी भी कठिन लगे,
आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं,
और सफल हो सकते हैं !

Achhe Vichar in Hindi

 

किसी भी व्यक्ति को जाने बिना,
दुसरो के बाते सुनकर कोई
धारणा बना लेना एक मूर्खतापूर्ण कार्य है !

 

गरीब वह है जिसके पास ज्ञान की दौलत नहीं है,
धनहीन ज्ञानी गरीब कभी नहीं होता !

 

अगर धैर्य के साथ मेहनत करते रहेंगे,
तो आप को सफलता प्राप्त करने से,
कोई नहीं रोक सकता !

Vichar

समय और धैर्य वह दो हीरे मोती है,
जिनके बल पर व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल,
लक्ष्य हासिल कर सकता है !

 

मजबूरियां हमे हमेशा मजबूत बनाती है,
और परेशानियां जीवन जीना सिखाती हैं !

 

मजबूर हालात अगर,
इंसान को तोड़ देते हैं,
तो वही मजबूरियां इंसान को,
मजबूत भी बना सकती हैं !

 

आपकी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा हो ये,
कोई जरूरी नहीं है,
लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है !

 

कोई भी इंसान खुद को बदलना नहीं चाहता,
किसी को प्यार तो किसी को नफरत बदल देती है !

 

हर सुबह इस यकीन के साथ उठो,
कि मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा !

 

सदा एक चीज याद रखिए कि इंसान अपने जीवन का,
सबसे बड़ा सबक आमतौर पर अपने,
बुरे व खराब हालातों से ही सीखता है !

 

आपको मेहनत इतनी खामोशी से करनी चाहिए
की आपकी कामयाबी एक दिन शोर मचा दे !

 

जो लोग दिल मे उतरते हैं,
उन्हें संभाल कर रखिए और,
जो लोग दिल से उतरते हैं,
उनसे संभलकर रहिए !

 

केवल आप ही अपना जीवन बदल सकते हैं,
कोई दूसरा आपका जीवन नहीं बदल नहीं सकता !

 

बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा,
जो कभी खरीदने की ताकत रखते थे !

 

कोई भी व्यक्ति बाहर की चुनौतियों से नही हारता है,
बल्कि वह अपने अंदर की कमजोरियों से हारता है !

 

यदि आपको अपने आप पर विश्वास है,
तो दुनिया कोई भी ताकत आपको सफल,
होने से नहीं रोक सकती !

 

आपका एक दोष आपके सभी गुणों,
को नष्ट कर सकता है !

 

यदि आप एक बार अपने साथी का,
भरोसा तोड़ देंगे तो फिर कभी आप,
उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे !

 

बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे,
व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे !

 

जिस व्यक्ति के पास सीमित समय है,
उसके लिए असीमित दौलत के क्या मायने है !

 

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया कि जीने के लिए काम करता हूँ
या काम करने के लिए जीता हूँ !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Achhe Vichar in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)

Leave a Comment