पापा मेरे हीरो, पापा मेरे सबसे फेवरेट हीरो रहे हैं हमेशा चाहे जिंदगी की दौड़ में चाहे मेरे से प्यार करने की दौड़ में आपके जीवन में जितना जरुरी माँ का प्यार है उस से कही ज्यादा अहमियत है पापा की पापा के बारे में जितनी तारीफ करू कम ही पढ़ जाता है । पिता के ही पीछे पूरा परिवार चलता है एक पिता अपने बच्चों के लिए एक महान इंसान होते है। एक पिता ही होता है जो अपनी बच्चो की मांगी हर इच्छा को पूरी करते हैं । इसी लिए आज का पोस्ट पापा के लिए इस पोस्ट में हमने Papa Shayari & Status आदि शेयर किये हैं ।
Best Shayari for Papa
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन,
खुबसूरत बन पाया !
❤️ Love you पापा ❤️
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,
पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे !
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं !
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी !
❤️ Love You PaPa❤️
Papa Ke Liye Shayari
पापा मेरी जान है,
पापा मेरी शान है,
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है !
मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,
पापा आप मेरे वो गुरूर हो,
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता !
वो किस्मत वाले होते हैं
जिनके सर पर Baap का साया होता है !
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले,
दर्द हो या खुशी हर बात को पल में जान ले,
पापा ही तो है जो आपको बेपनाह प्यार दे !
दुनिया चाहे कुछ भी कहे,
लेकिन एक बात तो साफ है,
कि पिता की फटकार में भी,
बेटे के लिए प्यार छुपा होता है !
पापा प्यार तो माँ से ज्यादा करते हैं,
बस उनके जताने का,
तरीका कुछ अलग है !
वो मुझसे भी ज्यादा अच्छे से मुझे पहचानते है,
वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर दर्द को जानते हैं !
जो मांगता हूँ चुपचाप दे
दिया कर ऐ जिंदगी तू कभी,
तो मेरे पिता जैसी बन !
जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा !
Father Shayari in Hindi
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है !
दुनिया में केवल एक ही इंसान ऐसा होता है,
जो हमेशा ये चाहता है कि,
उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने !
काटकर पंख अपने बच्चों को खुदकी उड़ान देता है,
पिता नाम का परिंदा आसमान के लिए बहुत बड़ा है !
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ बाप कहते हैं !
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा !
माँ के बिना घर सुना है,
और पापा के बैगैर जिंदगी !
सुबह होने पर वो अपने लिए सिर्फ व्यायाम करता है,
उसके बाद वो जो भी करता है परिवार के लिए करता है !
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की परिभाषा !
जो बाहर से नारियल की तरह सख्त होते हैं,
लेकिन नाजुक लम्हों में आसानी से पिघल भी जाते हैं,
ऐसी ही तो होते है सभी के पापा इस दुनिया में !
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
तूफानों से लड़ना किसी के आगे नहीं झुकना,
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता !
पिता नीम के पेड जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है !
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
जैसे मेरे पापा ! Love U PaPa 😘
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं !
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता हैं !
असली सैंटाक्लॉज तो पिता होता है,
जो बच्चो को एक दिन नही जीवनभर खुशियां देता है !
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा,
गुडिया हूँ में पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा !
जिम्मेदारियो से लड़े है बेझिझक मेरे पीछे खड़े होते होते,
औरो के लिए खुदा मेरे लिए तो सिर्फ मेरे पापा बडे है !
पूरी दुनिया क्यों न मेरे खिलाफ हो,
बस मेरे कंधे पर पापा का हाथ हो !
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !
पिता वह कुम्हार हैं,
जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है !
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Papa Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा जो लोग भी अपने पापा से बहुत प्यार करते हैं अपने पापा को यह शायरी जरुर शेयर करें । क्यों की पापा को भी पता होना चाहे उनके बेटे उनसे कितना प्यार करते हैं ।