दोस्तों अकेलापन एक ऐसी चीज है जो हर किसी के बस में झेलना नही होता यदि आप अपनी जिंदगी में खुस रहना चाहते हैं तो अकेला रहना सिख लो क्यूंकि सहारे कितने भी भरोसेमंद हो एक दिन साथ छोड़ ही लेते हैं । खास कर जब खुद का प्यार आपको धोका दे तो ऐसा लगता है जैसे दुनिया में कुछ है ही नही है उस वक्त इंसान अलेकापन महसूस करता है इसी लिए हमने आजकी पोस्ट में Alone Shayari in Hindi लिखी है जो आपको अकेलेपन से बहार निकले में आपकी मदद करेगा ।
Alone Shayari
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू
आँखों से बाहर नहीं आते !
जिंदगी में किसी के बिना,
कुछ रुक तो नहीं जाता,
लेकिन हां जिंदगी अधूरी जरूर हो जाती है !
आज जो इस अकेलेपन का ऐहसास हुआ खुद को,
तो सम्भाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को !
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !
बड़े ही हसीन अंदाज से उसने दिल पर वार किया,
पहले प्यार किया फिर अकेलापन देकर दरकिनार किया !
जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें जिंदगी का,
सही सबक सिखा दिया !
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूँ
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है !
जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा !
न साथ है किसी का न सहारा है कोई
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई !
बारिश की हर एक बूंद को पता है,
कि अकेलापन क्या होता है !
Sad Alone Shayari in Hindi
स्टेशन जैसी हो गयी है जिन्दगी,
जहाँ लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं !
हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में,
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में !
ना जाने कैसी नजर लगी है जमाने की,
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की !
ऐसा भी क्या गुनाह किया,
चाहा जो तुम्हें फना होके
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया !
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !
लोग हमारी कदर उस वक्त नहीं करते,
जब हम अकेले हो बल्कि उस,
वक्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं !
अकेले महसूस करो खुद को तो मुझसे बात करना,
फिर भी मन ना लगे तो मुझसे मुलाकात करना !
अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से,
हकीकत की दूरियाँ अच्छी हैं !
सच्ची मोहब्बत करने वाले इंसान के,
नसीब मैं सिर्फ तन्हाई लिखी होती हैं !
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते
महफिले तो हजारों मिल जाएगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हूँ !
जिंदगी भर याद रहेगा वह दिन,
जब तुमने मुझे रोता हुआ,
छोड़कर फोन काट दिया था !
अलोन शायरी इन हिंदी
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए
एक बहाना था !
कभी किसी को इतना मत चाहो की,
एक वक्त ऐसा आये तुम उसे भूल ही ना पाओ !
कोई नहीं रोएगा मेरी खातिर,
मैं सबके दिल में इतनी नफरते भर के जाऊंगा !
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू
अकेले ही पीना होता है !
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते हैं !
जहाँ महफिल सजी हो वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो,
वो तन्हा अकेला होता है !
जो अकेले रहना सीख जाते हैं,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती !
अकेलापन के साथ जीना बहुत मुश्किल होता है,
मगर जब उसकी आदत सी हो जाती है,
तो अब इसे से कुछ ज्यादा ही प्यार होता है !
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !
अकेले जीना सिख लो यारो,
कोई कितना भी प्यार करता हो,
एक ना एक दिन साथ छोड़ ही देता है !
नफरत तो नहीं है किसी से,
लेकिन अब किसी से बात करने,
का मन भी नहीं करता !
अलोन शायरी हिंदी
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !
जब तक जिंदगी है तब तक अकेलापन है,
इसे हमें सहना सीखना जरूरी है !
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं,
पर महसूस अब हो रहा है !
चांद जैसी फितरत है मेरी,
वो आसमां में अकेला है,
मैं इस जहाँ में अकेला हूँ !
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुजर जाती है !
अगर जिन्दगी का जंग जीतना है,
तो अकेले चलना सीखना होगा !
अभी जिन्दा हूँ लेकिन,
सोचता रहता हूँ अकेले में,
कि अब तक किस तमन्ना के,
सहारे जी लिया मैंने !
हम भी खुद को इतना बदलेंगे एक दिन,
कि लोग तरस जाएंगे हमें पहले जैसा,
देखने के लिए !
कैसे गुजरती है मेरी,
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी !
उसके दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा,
वो भी मेरी ही तरह शहर में तनहा होगा !
ना है कोई सहारा ना है अब कोई हमारा,
कट जाएगी जिंदगी यूं ही कर लेंगे हम अकेले गुजारा !
ज़िन्दगी के जहर को यूँ पी रहे हैं,
तेरे प्यार के बिना यूँ जिन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं !
हम जैसे तन्हा लोगों का,
अब रोना क्या मुसकाना क्या,
जब चाहने वाला कोई न हो,
तो जीना क्या मर जाना क्या !
न साथ है किसी का न सहारा है कोई,
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई !
नाप रहा था एक उदासी की गहराई
हाथ पकड़कर वापस लायी है तन्हाई !
जिंदगी मेरी तन्हा है वीरान है तेरे बगैर,
तेरा साथ हो तो मुझे महसूस हो जिन्दगी मेरी !
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा !
कुछ हो न हो सभी को ज़िन्दगी में
एक बार सच्चा प्यार जरूर होता है,
और वो कभी पूरा नहीं होता !
मैं उसी महफ़िल का समा जिसे,
हर सुबह बुझा दिया करता है !
दिखावे की दुनिया से दूर रखो,
हकीकत की दुनिया को अपना लो !
बहुत मजबूत होते है वो लोग जो,
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं !
जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Alone Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)