दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं हनुमान जी को श्री राम जी का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है । इस बात को सभी भली भांति जानते हैं । संकट मोचन हनुमान जी जिनका नाम लेने से ही शरीर में एक अलग ही खुशी और उत्साह की लेहेर दौड़ती है अगर आप भी ऐसी ही उत्साह की लेहर अपने मन में चाहते हैं और आप भी हनुमान जी के भक्त हैं तो यह Hanuman ji Status in Hindi आपके लिए एकदम सही हैं । कहते हैं यदि कलयुग में कोई ईश्वर इस धरती पर है तो वो केवल परम राम भक्त श्री हनुमान ही हैं श्री हनुमान को वायु पुत्र भी कहा जाता है । मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान ऐसे देवता हैं जो अमर हैं । हनुमानजी ने अपना सारा जीवन प्रभु राम की भक्ति में ही समर्पित कर दिया था ।
Hanuman ji Status
बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !
क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम,
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम !
ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा,
जिस हाल में बालाजी आप रखें,
हँसकर जिन्दगी जी लूंगा !
लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं,
संकट हरने वाले को राम भक्त,
हनुमान कहते हैं !
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है !
जय हनुमान !
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !
लाल रंग है तन पर जिनके
श्री राम बस मन में उनके
राम गीत जो गाते है,
बजरंगी कहलाते हैं !
हनुमान है राम को सबसे प्यारे,
वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्री राम को माता सीता से मिलाया !
Hanuman ji Status in Hindi
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा !
कण कण में विष्णु बसे जन जन में श्री राम,
प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे हनुमान !
दुर्गम काज बनाए के कीजे भक्त निहाल,
अब मोरी विनती सुनो हे अंजनी के लाल !
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम !
जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम,
चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है !
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है,
हनुमान की कृपा से !
पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
बड़े वो भक्त महान हैं !
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान !
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है !
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल !
हनुमान जी स्टेटस
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं !
जय हनुमान !
जिसके मन में रामतन में राम,
स्वास के कण-कण में राम,
भक्त प्रिय लागे जो मेरे प्यारे हनुमान !
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उनका हर काम अच्छा होता है !
जय हनुमान !
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है !
लंका को जलाया, रावण को ललकारा,
मैं फैन हूँ उस बजरंग बली का !
जय हनुमान !
बोले-बोले है हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान है,
संकट हरने वाला हनुमान है !
जिनके सीने में श्री राम हैं,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है !
मेरे तन मन में राम है,
मेरे रोम-रोम में राम है,
मेरे मन में भी राम का ही नाम है !
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे तू भी तर जाये,
राम का भक्त हुनमान जपे उनका नाम,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है !
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है हनुमान की कृपा से !
जय हनुमान !
अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा !
समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा है,
अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है !
हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना,
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा !
Hanuman ji Quotes in Hindi
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं !
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान है !
हे अंजनी के लाल तेरी भक्ति से,
मेरा हर बिगाड़ा काम हो जाता है,
तेरे दरबार में जब भी आता हूँ
आते ही मुझे सारा ज्ञान हो जाता है !
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
वीर हनुमाना राम का दीवाना राम का दीवाना !
हाथ जोड़कर विनती करू
हनुमत रखियो मेरी लाज,
सदा इस डोर को बांधे रखना,
मेरे जीवन के पालनहार !
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो,
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !
अब ना इंतजार है किसी सुबह का,
ना जरुरत है किसी शाम की,
जब लत लग गई हनुमान तेरे नाम की,
जय श्री हनुमान !
लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं,
संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं !
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है !
जानते है सभी राम सेवक हूँ,
नाम मेरा हनुमान है,
बैर करे जो मेरे प्रभु से,
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है,
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे,
तू भी तर जाये,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है !
चल रहा हूँ धूप में तो बजरंग बली की छाया है,
शरण है तेरी सच्ची, बाकी तो सब मोह माया है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Hanuman ji Status in Hindi पोस्ट हम उम्मीद करते है आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
1 Comment
रामायण से राम मिला सीता से ज्ञान मिला
भाग्य से हिन्दु धर्म मिला
जय श्री राम