दोस्तों क्या आप भी हर रोज आज का सुविचार हिंदी में ढूँढ़ते हैं क्या आप भी हर रोज अपने स्टेटस में आज का सुविचार डालना पसंद करते हैं । तो आप सही पोस्ट पर आए हो यहाँ हमने बहुत अच्छे-अच्छे प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में पोस्ट किए हैं जिनको आप हर रोज अपने दोस्तों तथा स्टेटस में शेयर कर सकते हैं और अपने अच्छे दिन की सुरुवात कर सकते हैं । और दुसरो को भी एक अच्छी प्रेरणा प्रदान कर सकते हो इन आज के सुविचार के जरिये । तो चलिए देखते हैं इन सुविचार को ।
Aaj Ka Suvichar
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो वह,
परमात्मा आपको बाहर से,
नहीं बल्कि भीतर से जानता है !
बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता है,
लेकिन कुछ सिखा कर जरूर चला जाता है !
व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है,
ना कि अपने जन्म से !!
हर नया दिन जीवन में बदलाव,
लाने का बेहतरीन अवसर है !
जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है,
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की
कीमत नही जानते !
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते हैं,
सपने वो है जो आपको नींद नहीं आने देते !
तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है !
कामयाब होने के लिए अभी आपके पास जो है,
उसी से शुरुआत कीजिए क्योंकि
यह इंतजार करने से ज्यादा अच्छा है !
रौशनी तक पहुँचने के लिए आपको,
अँधेरे से गुजारना ही पड़ता है !
हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो,
जितनी वो देता है वरना या तो,
खुद रोओगे या वो तुम्हें रुलाऐगा !
Aaj Ka Suvichar in Hindi
मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है,
जो बंद भाग्य के दरवाजो को खोल देती है !
असफलता का दौर सफलता के बीज,
बौने का सर्वाधिक उत्तम समय होता है !
जिस इंसान के पास आशा होती है,
वह कभी पराजित नहीं होता है !
एक समझदार व्यक्ति के
सवाल में आधा जवाब छिपा होता है !
जीतते वही हैं जो हर परिस्थिति में,
उम्मीद का दामन थाम कर चलते हैं !
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं,
और नाकामयाब लोग दुनिया के
डर से अपने फैसले बदल लेते हैं !
हमारी जिन्दगी में दुःख इस लिए आते हैं,
ताकि हम सच का महत्त्व समझ पाएं !
वाणी में अगर सहजता हो तो,
हारी हुई बाजी को भी,
जीत में बदला जा सकता है !
सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता,
सफलता प्रयासों से हासिल होती है !
आज का सुविचार
असंभव को संभव बनाने के लिए
लक्ष्य को साधना ही पहला कदम है !
आज के युग में बहुत मुश्किल से,
भरोसा बनता है इसलिए
किसी का भरोसा कभी टूटने ना देना !
जो सुख में साथ दे वे रिश्ते होते हैं,
जो दुख में साथ दे वे फरिश्ते होती हैं !
सफलता की राह पर असफलता भी मिलती है !
कोई भी काम हमें करने से,
पहले मुश्किल ही लगता है !
भरोशा करो लेकिन,
किसी के भरोशे मत रहो !
कभी कभी कुछ बड़ा हासिल करने के लिए
बड़ा रिस्क भी लेना पड़ता है !!
खत्म तो सब धीरे धीरे होता है,
बस पता अचानक चलता है !
गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने का प्रयास ही
आपको सफलता दिलाता है !
बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की जरुरत होती है !
Suvichar Hindi
यदि आप ये सोचते रहे कि लोग क्या कहेंगे तो,
आप अपने जीवन की पहली परीक्षा में ही हार गये हैं !
श्रेष्ठ होना कोई कार्य नहीं बल्कि
हमारी आदत है जिन्हें हम बार बार करते हैं !
कोई चुनाव मत करिए जीवन को,
ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है !
रास्ते कभी बंद नही होते अक्सर,
लोग हिम्मत हार जाते हैं !
अच्छे काम करते रहिए चाहे लोग तारीफ करें,
या ना करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है,
तब भी सूरज निकलता है !
दुःख का कारण बाहर नहीं है,
यह तो अपने भीतर है,
दुःख अहंकार से ही पैदा होता है !
बड़ी मेहनत चाहिए होती है जनाब,
बड़ी मंजिल तक पहुंचने के लिए !
यदि आप तनाव को संभाल सकते हैं,
तो आप सफलता को संभाल सकते हैं !
चुनौतियों को स्वीकार करो,
क्योकि इससे या तो सफलता मिलेगी या शिक्षा !
जिंदगी की हर सुबह कुछ,
शर्ते लेकर आती है और,
जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है !
सफलता हमेशा खमोश होती है और,
असफलता शोर मचा देती है !
जब जिंदगी आपके हिसाब से ना चले,
आप जिंदगी के हिसाब से हो जाए
बेहद सुकून मिलेगा !
जिंदगी में कभी समस्याएं आने पर कभी निराश ना हो,
क्यूकि कमजोर तेरा वक्त होता है तू नहीं !
आज का सुविचार हिंदी में
विचार ऐसे रखो कि तुम्हारे,
विचारों पर भी किसी को विचार करना पड़े !
बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता है,
लेकिन कुछ सिखा कर जरूर चला जाता है !
जिस घर में सब मिल जुलकर रहते हैं,
वो घर भी स्वर्ग से कम नहीं होता !
ऊँचाई पर वही पहुँचते है,
जो बदला नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है !
बुरे वक्त का भी एक दिन दिन बुरा वक्त आता है,
बस जरूरी है कि आप अपना काम करना ना छोड़े !
आदमी जिंदगी में उतना ही बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है !
प्रयास करो की आप हमेशा,
अच्छा देखो अच्छा सुनो अच्छा सोचो,
ये आपकी आंतरिक बुद्धि को संयमित रखता है !
फिर कोई भी खेलो तो दिमाग से खेलना,
क्योंकि दिल से खेलोगे तो हार जाओ !
बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता है,
लेकिन कुछ सिखा कर जरूर चला जाता है !
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता हैं !
इंसान इस एक कारण से अकेला हो जाता है,
अपनों को छोड़ने की सलाह गैरों से लेता हैं !
कभी-कभी बुरा वक्त आपको कुछ,
अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए भी आता हैं !
आपका समय सीमित है,
इसे किसी और की जिंदगी जीकर बर्बाद न करें !
न किसी से ईष्या रखें न किसी से कोई होड़,
आपका अपना संघर्ष है आपकी अपनी दौड़ !
बड़ी मंज़िलों के मुसाफिर,
छोटा दिल नहीं रखते !
जिसने खर्च कम करने की बात सोची,
समझ लो उसने कमाने की अकल खो दी !
दोस्तों जैसे की आपने उपर देखा हमने आपके लिए बेस्ट सुविचार देने की कोशिस की है । हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Aaj Ka Suvichar in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो यह पोस्ट अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा सोशल मिडिया में शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)