“सफर” दोस्तों क्या आप भी घूमने का शौक रखते हैं आपका भी मन करता होगा अपनी परेशान जिंदगी से काम धाम छोड़कर किसी सुकून भरी जगह पर जाने का घूमन फिरना किस को नहीं है पसंद हम जब भी अपने काम धाम छोड़कर सफर पर निकलते हैं तो एक सुकून सा लगता है । ऐसा लगता है जिंदगी तो यहीं है । इसीलिए हम आपके लिए आज सफर पर कुछ चुनिंदा शायरों द्वारा शायरी लाए हैं उम्मीद करते हैं आपको यह Safar Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आएगी ।
Safar Shayari in Hindi
इस सफर में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई !
माना की जिंदगी में गम बहुत है,
कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियाँ !
कोई रस्ता है न मंजिल न तो घर है कोई
आप कहियेगा सफर ये भी सफर है कोई !
अकेले ही तय करने होते है,
कुछ सफर हर सफर में हमसफर,
नहीं होते !
ये रास्ता मुझे समझ नहीं आता,
मुसाफिर हूँ मैं और मंजिल का कुछ पता नहीं !
सफर भले ही अकेले कट रहा है पर,
जैसा भी कट रहा है क्या खूब कट रहा है !
जब भी सफर करो दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होती !
अजीब सा सफर है ये जिंदगी,
मंजिल मिलती है मौत के बाद !
Travel Shayari in Hindi
ये जिन्दगी क्या होती है,
ये सफर करते करते ही पता चला मुझे !
एक सफर वो भी है जिसमें,
पैर नहीं दिल दुखता है !
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल,
जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ !
तुझे तेरा हमसफर मुबारक
मुझे मेरा सफर मुबारक
मिलेंगे कभी राह में हम,
तो होगा ये समा मुबारक !
उम्र बिना रुके सफर कर रहीं है,
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं !
उम्र बिना रूके सफर कर रही है,
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं !
नई चीजों से रूबरू होना चाहते हैं,
तो एक बार अकेले सफर पर निकले !
ख्वाहिश इतनी है कि मंजिल मिल जाए
मौत से पहले !
वो मंजिल ही क्या,
जिसके रास्ते में मजा न हो !
हर मंजिल की एक पहचान होती है,
और हर सफर की एक कहानी !
मुझे खबर थी मिरा इंतिजार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफर में रहा !
Safar Shayari
मेरी हर मंजिल एक नए
सफर का आगाज होती है !
सफर भले ही अकेले कट रहा है,
पर जैसा भी कट रहा है क्या खूब कट रहा है !
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली !
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर,
अनजाने ने वो किताबों में दर्ज़ था,
ही नहीं जो पढ़ाया सबक जमाने ने !
ज़िंदगी एक सुहाना सफर है,
अगर साथ एक मनचाहा हमसफर है !
उम्र भर चल के भी पाई नहीं मंज़िल हम ने,
कुछ समझ में नहीं आता ये सफ़र कैसा है !
थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना
सफर में अभी और भी किरदार निभाने हैं !
न थके है पाँव कभी ना ही
हिम्मत हारी है,
मैंने देखे है कई दौर और आज,
भी सफर जारी है !
कुछ सपने पूरे करने हैं,
कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है,
मुझे बहुत दूर तक चलना है !
दुनिया एक किताब है और,
जो यात्रा नही करते हैं,
वे केवल एक पन्ना पढ़ते हैं !
जिन्दगी से मौत तक के सफर को ही,
जिन्दगी कहते हैं !
एक लम्हे का सफर है दुनिया,
और फिर वक्त ठहर जाता है,
चंद खुशियों को बहम करने में,
आदमी कितना बिखर जाता है !
चले थे जिस की तरफ वो निशान खत्म हुआ,
सफर अधूरा रहा आसमान खत्म हुआ !
कोई रास्ता है न मंजिल न तो घर है कोई
आप कहियेगा सफर ये भी सफर है कोई !
माना की मुश्किल है सफर,
पर तू भी तो मुसाफिर जुनून का है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Travel Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)